Ad Maya

Saturday 14 January 2012

चर्चित विधायक की गुंडागर्दी


मुज़फ्फरनगर में आज बिजनोर से पूर्व चर्चित बसपा विधायक और रालोद प्रत्यासी  शाहनवाज राना की गाडी से पुलिस ने  वाहन चेकिंग के दोरान लाल बत्ती लगी इंडेवर गाडी से 90 किलो रेजगारी (गिलट के सिक्के ) और विधायक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है चर्चित विधायक शाहनवाज राना अपने गाडियों के काफिले से मुज़फ्फरनगर से बिजनोर जा रहे थे  जानसठ थाने पर वाहन चेकिंग के दोरान पूर्व चर्चित बसपा विधायक और रालोद प्रत्यासी  शाहनवाज राना ने पुलिस से गाली गलोच करने लगे और मामले को तुल पकड़ता देख मोके से फरार हो गए | 
दरअसल मामला है जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना जानसठ का जंहा चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के चलते पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुज़फ्फरनगर  की और से गाडियों का काफिला आता दिखाई दिया काफिले में कई कीमती गाड़िया थी उन्ही में से एक गाड़ी पर लाल बत्ती और कांग्रेस रालोद के झंडे भीलगे हुए थे  पुलिस ने काफिला रोक कर वाहनों की चेकिंग करने लगी और जब पुलिस ने लाल बत्ती लगी इंडेवर गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से पुलिस को लाल बत्ती के साथ साथ  90 किलो रेजगारी (गिलट के सिक्के ) की 165 थेलिया मिली तो  बिजनोर से पूर्व चर्चित बसपा विधायक और रालोद प्रत्यासी  शाहनवाज राना पुलिस से उलझ गए और जमकर गली गलोच करने लगे पुलिस ने लाल बत्ती लगी गाड़ी और थेलियो के साथ ड्राइवर आलमगीर  को कब्जे में ले लिया है अपने आप को पुलिस से घिरता देख चर्चित विधायक शाहनवाज राना अपने समर्थको के साथ उलटे पाँव बिजनोर भाग गए | पुलिस ने  शाहनवाज राना पर सिकंजाकसते हुए सरकारी काम में बाधा  डालना और चुनाव आयोग के निर्देस का पालन ना करना के साथ साथ मोटर वाह्कल एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है 

No comments:

Post a Comment