Ad Maya

Sunday 22 January 2012

फंस गए नेता जी


मुज़फ्फरनगर में आज शराब पर चुनाव का का मामला देखने को मिला जब चर्चित नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महा सचिव राजबीर उर्फ़ टीटू को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब चर्चित नेता अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में निकले थे और चुनाव प्रचार के दोरान नेता जी वोटरों को लुभाने के लिए नोट और शराब के साथ कम्बल बाँट रहे थे | पुलिस ने नेता जी की गाड़ी से चार पेटी अंग्रेजी शराब और गाड़ी सहित नेता जी पर आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर चार लोगो को हिरासत में ले लिया है |
मुज़फ्फरनगर की खतोली विधानसभा पर आज चुनाव में नोट कम्बल और शराब बाँटने का मामला देखने को मिला दरअसल कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महा सचिव और C.B.S.C बोर्ड के चेयरमेन विनीत जोसी के करीबी चर्चित नेता राजबीर सिंह वर्मा उर्फ़ टीटू को किन्ही कारणों से खतोली विधानसभा से टिकट नहीं मिला नेता जी ने अपनी पत्नी चन्द्र लेखा को निर्दलय सिट से मैदान में उतार दिया है और आज चर्चित नेता राजबीर अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में निकले थे जब नेता जी अपनी कार क्वालिस से खतोली के खोक्नी


गाँव में वोटरों को नोट कम्बल और शराब बाँट रहे थे तो तभी पुलिस ने नेता जी को धर दबोचा अपने आप को पुलिस से घिरता देख नेता जी ने पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया और सब इंस्पेक्टर को काट खाया | पुलिस ने नेता जी को आचार संहिता के उलघन करने और पुलिस पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कर नेता और उनके तीन साथियों को हवालात में ड़ाल दिया है | गोर से देखिये हवालात में बंद इस नेता को जो अपने आप को निर्दोस बता रहा है ए वो ही नेता है जिस पर हरिद्वार के कलियर सरीफ में हेलिकोप्टर को बिना अनुमति के उतारने और पुलिस से अभद्रता करने के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी इन पर पुलिस ने गैगस्टर भी लगायी हुयी है | पुलिस ने आरोपी नेता जी की गाड़ी से हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी चार पेटी अंग्रेजी और नोट बरामद किये है |
चर्चित नेता जी इस से पहले भी कई बार जय की हवा खा चुके है और अपने बडबोले ब्यान से विवादों में घिरे रहे है नेता जी खतोली में एक लाल दयाल पब्लिक स्कूल के मलिक है और गैंगस्टर के चलते इनके आवास को पुलिस ने सिल किया हुआ है |
हवालात में बंद नेता जी अपने आप को को बेक़सूर बताते हुए बसपा की तानाशाही बता रहे जबकि पुलिस ने इनकी गाड़ी से अवेध शराब की चार पेटियों सहित गिरफ्तार किया है अब जरा नेता जी की इन दलीलों को भी सुनिए जिस में नेता
जी अपने आप को शराब का विरोधी बता रहे है और दूसरी पार्टी पर आरोप लगाते
हुए कह रहे है की अपने आप तो ब्लू लेबल की शराब पीते है और वोटर के पास
ठर्रा भेजते है इनकी माने तो शराब शबाब और मुर्गे पर चुनाव नहीं होगा
चुनाव होगा तो विकाश पर शराब पर नहीं ....तो  सुना आपने बडबोले नेता जी
का ब्यान | ये वो नेता है जिनका कोंग्रेस नेता रीता बहुगुणा से बहुत
करीबी रिश्ता रहा है इनके पब्लिक स्कूल के एक कार्यक्रम में खुद कोंग्रेस
लीडर रीता बहुगुणा जोसी ने सिरकत की थी | बहराल पुलिस ने शराब पर चुनाव
तैय करने वाले बडबोले नेता को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है |
राजबीर टीटू (पूर्व प्रदेश महा सचिव कोंग्रेस) ( में अपने छेत्र में
अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहा था पुलिस ने जबरदस्ती मुझे फंसा कर शराब
में बंद किया है मेरी गाड़ी में कोई शराब नहीं थी शराब कंहा से आई मुझे
जानकारी नहीं है इस से पहले भी मुझ पर मायावती सरकार में जुल्म हुआ है )
राजबीर टीटू (पूर्व प्रदेश महा सचिव कोंग्रेस) (अब जरा नेता जी
की इन दलीलों को भी सुनिए जिस में नेता जी अपने आप को शराब का विरोधी बता
रहे है और दूसरी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कह रहे है की अपने आप तो ब्लू
लेबल की शराब पीते है और वोटर के पास ठर्रा भेजते है इनकी माने तो शराब
शबाब और मुर्गे पर चुनाव नहीं होगा चुनाव होगा तो विकाश पर शराब पर नहीं
....तो  सुना आपने बडबोले नेता जी का ब्यान )
राकेश कुमार (C.O-खतोली ) (तीन चार दिन पहले ट्रक में शराब और कम्बल
लाये गए है आज पुलिस ने खोक्नी गाँव से प्रत्यासी राजबीर टीटू की गाड़ी से
चार पेटी Byशराब मिली है इस बिच इन्होने पुलिस के साथ हाता पायी भी की है
जिसमे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है इनके साथ और चार लोगो को गिरफ्तार कर
कई धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है राजबीर के खिलाप पहले भी गैगस्टर के
विरुद्ध कर्य्वाह्गी करते हुए इसकी करोडो की संपत्ति को सिल किया गया है

No comments:

Post a Comment