Ad Maya

Monday 9 January 2012

80 लाख की नकदी व एक रिवाल्वर तथा एक पिस्टल बरामद होने से हडकम्प


 मुजफ्फरनगर
झिंझाना थानाक्षेत्र के अंतर्गत बिडौली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो कारों से 80 लाख की नकदी व एक रिवाल्वर तथा एक पिस्टल बरामद होने से हडकम्प मच गया। चुनाव मंे अवैध काली कमाई का दुरुपयोग रोके जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रबुद्धनगर जनपद में सबसे बडी धनराशि बरामद होने की सूचना पर आयकर विभाग के अधिकारियों सहित एसडीएम व सीओ कैराना भी मौके पर पहुंचे। धनराशि के मालिक ने दावा किया कि उक्त 80 लाख रुपये से वे नकुड क्षेत्र में 37 बीघा जमीन का सौदा करने जा रहे थे। फिलहाल आयकर विभाग व पुलिस प्रशासन उनके दावों की जांच पडताल में जुटा हुआ है।
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में नंबर दो की कमाईका दुरुपयोग रोकने के लिए चलाए गए अभियान ने लोंगो के छक्के छुडा दिए हैं। सोमवार को हरियाणा के करनाल जनपद के गांव हथलाना निसार निवासी सूरता पुत्र अंतूराम अपनी पत्नी मायादेवी के साथ आल्टो गाडी एचआर 05 एच-5415 में झिंझाना की आरे आ  रहा था जबकि उनके पीछे की ट्वेरा गाडी एचआर 05-2000 मंे सुभाष, ईश्वर व बनारसी सवार थे। जब वे लोग बिडौली चेक पोस्ट पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा गाडियों की जांच पडताल की गयी जांच में आल्टो कार से 80 लाख रुपये की नकदी तथा सुभाष के पास से 32 बोर का पिस्टल प ईश्वर के पास 32 बोर का रिवाल्वर बरामद हुए। इतनी बडी धनराशि व दो हथियार बरामद होने से पुलिसकर्मियों में हडकम्प मच गया तथा सभी लोगों को हिरासत में लेकर झिंझाना थाने लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी जिस पर एसडीएम कैराना जेएस मिश्रा व सीओ कैराना भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर आयकर विभाग के दो अधिकारी आरके सिंह व विवेकानंद ने भी मौके पर पहुंचकर धनराशि के साथ पकडे गए लोगों से पूछताछ की। उक्त लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हरियाणा स्थित अपनी छह किल्ले जमीन हाल ही में एक करोड 36 लाख रुपयें मे सुक्खा सिंह को बेची थी। इसके बदले उन्होंने सहारनपुर जनपद के नकुड क्षेत्र के गांव बिलासपुर स्थित कमला पत्नी सोमसिंह, ब्रजपाल, सतपाल व नफे सिंह की 37 बीघा जमीन एक करोड रुपयें मे खरीदी है। उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट के समय उन्होंने 20 लाख रुपये खरीददारों को बतौर पेशगी दिए थे जबकि 80 लाख रुपये की शेष रकम आज दी जानी थी। उन्होंने एग्रीमेंट के कागज भी उनके समक्ष प्रस्तुत किए। पुलिस प्रशासन और आयकर विभाग कागजांे की गहनता से जांच पडताल के अलावा सुक्खा सिंह से भी ब्यौरा जुटाने में लगा हुआ है।

No comments:

Post a Comment