Ad Maya

Sunday 15 January 2012

प्रदर्शनी में रंगो का सरोकार


नई दिल्ली (चंदन शर्मा) 
गुड़गांव स्थित ऐपिक सेंटर में क्रिएटिव रूट की ओर से लाइफ एंड स्टाईल नामक प्रदर्शनी आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 15 जनवरी तक चलेगी।  जिसमें कलाकार पीयूष कांती बेरा की विभिन्न कलाकृतियां का प्रदर्शन किया गया। पीयूष अपनी इस प्रदर्शनी को लेकर खासी उत्साहित है उनका कहना है कि वर्तमान में इंसान की लाईफ स्टाईल में पहले के मुकाबले काफी परिर्वतन आया है । भागदौड़ और तनाव भरी जिन्दगी है, में अगर व्यक्ति को कला के माध्यम से कुछ सुकून मिलता है तो यह एक अच्छी बात है । पीयूष की कलाकृतियों में लार्ड बुद्धा से लेकर नारी के विभिन्न रूपों को कैनवास पर उकेरा है, जो शान्ति का संदेश देते है । प्रदर्शनी में प्रत्येक कलाकृति कला प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करती है 

No comments:

Post a Comment