Ad Maya

Monday 9 January 2012

दो लोगों को पुलिस ने पांच लाख रुपये की नकदी के साथ दबोच लिया


प्रबुद्धनगर।
चुनाव में काले धन का उपयोग रोकने के लिए शामली कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत बैंक से पांच लाख रुपये की रकम निकालकर कार में मेरठ जा रहे दो लोगों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच लाख रुपये की नकदी के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देकर बरामद रकम की जांच पडताल शुरु कर दी है।
चुनाव में काला धन का दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है और उसके तहत बैंको पर भी कडी निगरानी रखी जा रही है ताकि मोटी रकम का लेन देन करने वालों की जांच पडताल की जा सके। सोमवार को उपनिरीक्षक जोगेन्द्र सिंह काजला के नेतृत्व में जांच पडताल में जुटी टीम ने मंडी मार्शगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये की धनराशि निकालकर आल्टो कार में मेरठ जा रहे अरुण पुत्र इंद्रपाल तथा उसकी मौसी के लडके अनुज कुमार पुत्र सुखपाल निवासी मेरठ को मिल रोड पर चैकिंग के दौरान नकदी सहित पकड लिया और कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। उक्त दोनों लोगों का कहना है कि यह रकम उनके गन्ने के भुगतान की है और इससे वें मेरठ में प्लाट खरीदने के लिए जा रहे थे। पुलिस विभाग ने आयकर अधिकारियों को मामले की सूचना देकर नकदी की जांच पडताल शुरु कर दी है।

No comments:

Post a Comment