Ad Maya

Wednesday 18 January 2012

किसानो को राहत

 उत्तर प्रदेश के किसानो को नए साल पर गन्ना मिलो पर किसानो  का बकाया भुगतान देने पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है | एक अरसे से किसान सुगर मिलो पर बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे है | अब कंही जा कर किसानो को कुछ राहत जरुर मिली है सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश की सभी सुगर मिलो को आगामी तीन महीने के अन्दर किसानो का बकाया भुगतान करने का नोटिस जारी किया है वंही प्रदेश के किसान भाई इस आदेश के आने से बेहद खुश नजर आ रहे है | 
उत्तर प्रदेश के किसानो को सुप्रीम कोर्ट ने बकाया भुगतान का आदेश जारी कर राहत जरुर दी है मगर यह जख्म पर मरहम लगाने जैसा होगा | क्योकि एक अरसे से किसान अपने गन्ने के भुगतान को लेकर सडको पर आ गए है और पैसा ना मिलने की वजह से आर्थिक स्तिथि भी कमजोर हो गयी है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से किसानो को राहत जरुर मिली है |
ज़िला गन्ना अधिकारी डॉ वी बी सिंह का कहना है कि आदेश आने पर कारवाई करुगा! जनपद कि चीनी मिलो में सबसे ज्यादा खतौली सुगर मिल पर बकाया है! 
गन्ना समिति के चेयरमेन श्याम पाल का कहना है कि कोर्ट का अच्छा फैसला है, हम इसका स्वागत करते है! मगर ये तो किसानो का केवल मूल है, बाकि अभी इसका ब्याज भी देना होगा, नही दिया तो हम आन्दोलन करेगे!

No comments:

Post a Comment