Ad Maya

Sunday 5 February 2012

मतदाताओ की बाढ़

उत्तर प्रदेश के 2012 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुज़फ्फरनगर में एक से अधिक फर्जी मतदाताओ की बाढ़ देखने को मिली , मुज़फ्फरनगर के एक युवक शाहिद हुसैन ने जनहित में सुचना के अधिकार से जब जानकारी मांगी तो मामले का खुलासा
हुआ दरअसल पुरे जनपद में ऐसे मतदाताओ को संख्या हजारो में है जिनकी वोट एक से ज्यादा जगहों पर बनी हुई है ऐसे भी मतदाता है जो असल में नाबालिग है मगर उन्हें बालिग दिखा  कर वोट बना दी गई है हैरत की बात ये है की बड़ी पार्टियों के आधा दर्जन प्रत्यासी और पूर्व मंत्री भी ऐसे है जिनकी वोट एक से अधिक विधानसभाओ में बनी हुई है |
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार देखने को मिलेगी फर्जी मतदाताओ की बाढ़ |  ये खुलासा किया है मुज़फ्फरनगर के एक युवक शाहिद हुसैन ने जिन्होंने अपने प्रयास से ऐसे फर्जी मतदाताओ और जिला निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए मतदाता पहचान पत्रों को एक से अधिक जंगाह अलग अलग विधानसभाओ में जारी किया गया | शाहिद की माने तो वह अपने गाँव लुहारी की इंटरनेट पर इलेक्सन 2012 एन आई सी एलेक्ट्रोल पर वोटर लिस्ट देख रहा था तब उसे मालूम हुआ की उसके गाँव में भी मतदाताओ की अलग अलग वोट बनी हुई है शाहिद ने फिर मुज़फ्फरनगर जिले की वोटर लिस्ट देखि तो नजारा कुछ और ही था वोटर लिस्ट में उन मतदाताओ की भी दो दो जंगाह वोट बनी हुयी है जो विधानसभा चुनाव के प्रत्यासी है और कुछ पूर्व मंत्री भी है | शाहिद ने इसकी जानकारी जन सुचना आयोग से मांगी और ऐसे मतदाताओ और जिला निर्वाचन आयोग के खिलाफ कार्यवाही का मन बना लिया | जिला निर्वाचन आयोग ने उन स्कूली बच्चो को भी मताधिकार का अधिकार दी दिया जिनकी उम्र 15 से 16 के बिच की है | इतनी बड़ी लापरवाही के चलते क्या हम अपने प्रतिनिधि का चयन कर पाएंगे ..........नहीं  आप भी गोर से देखिये किस तरह इन नेताओ की डबल पहचानपत्र को |
जनहित में शाहिद ने पिछले डेड साल पहले मुज़फ्फरनगर न्यालय में शिकायत पत्र दिया था जो अब तक विचाराधीन है शाहिद के अधिवक्ता राजेंद्र गर्ग ने जिला जज से रिपोर्ट मांगी थी मगर रिपोर्ट न आने के कारन ऍफ़ आई आर भी दर्ज नहीं की गयी ऐसे में चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग इन फर्जी  मतदाताओ पर किस तरह रोक पायेगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा | वन्ही नव्सर्जित प्रबुधनगर की कैराना विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी और पूर्व मंत्री बाबु हुकुम सिंह का कहना है की मेरे खुद की तिन वोट बनी हुयी थी अब से पांच साल पहले चुनाव आयोग ने एक आदेश जारी किया था जिसमे एक मतदाता की एक से अधिक वोट बनी होगी उसे अपनी अतिरिक्त वोट केंसिल करानी होगी मेने भी बड़ी मुस्किल से अपनी दो अतिरिक्त वोट केंसिल करायी है हमें चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना चाहिए |
नवाजिश आलम खां , पार्टी पर्तियाशी सपा , चुनाव छेत्र बुढ़ाना विधान सभा  पहला वोट पंजीकरण संख्या ९/१३७/७४७/- ynj01b4098 दूसरा वोट पंजीकरण संख्या -१४/१६५/४६८-u p82/408/०४६५७
आमिर आलम पार्टी पर्तियाशी  सपा , चुनाव छेत्र मीरपुर विधान सभा , पहला वोट पंजीकरण संख्या 9/137/747-up/83/412/0684521- दूसरा वोट पंजीकरण संख्या 14/165/458-ज्ज़्क्ष७००५15
अरिन्द राज शर्मा पार्टी पर्तियाशी बसपा , चुनाव छेत्र सदर विधान सभा , पहला वोट पंजीकरण संख्या 14/201/118-ixk0957290, दूसरा वोट पंजीकरण संख्या 16/240/460-ldw147890
राव अब्दुल वारिस पार्टी पर्तियाशी बसपा ,.चुनाव छेत्र थाना भवन , पहला वोटपंजीकरण संख्या 9/208/19-mvg/1169267, दूसरा वोट पंजीकरण संख्या -14/30/28-ixa0710111
पंकज मलिक ,पार्टी कांग्रेस ,चुनाव छेत्र शामली (प्रबुध्नगर) पहला वोट पंजीकरण संख्या 13/43/642-up83/410/0579328- दूसरा वोट पंजीकरण संख्या 14/68/684-ixk0409169
देखा अपने आम मतदाताओ के अलावा प्रत्यासी भी किस तरह से नियम कायदे की धज्जिया उड़ा रहे है  सत्ता की खनक में अंधे हो चुके इन पर्तियाशियो पर अभी तक जिला प्रशाशन ने तो बार बार शिकायत करने के बाद भी  कोई कर्येवाही नही की है  लेकिन इस सनसनी खेज़ खुलासे के बाद शाएद चुनाव आयोग का शिकंजा इन शातिर प्रत्यासियो पर कसा जा सके अब सवाल यह उठता है क्या प्रशाशन इन हालातो में चुनाव निष्पक्ष रूप से करा पायेगा |

No comments:

Post a Comment