Ad Maya

Saturday 4 February 2012

शराब का खेल

पश्चिम उत्तर प्रदेश के चर्चित शराब व्यवसाई पोन्टी चड्ढा के ठिकानों पर हुए ताबड़तोड़ छापेमारी  के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में शराब  के ठेकों पर खुले आम हो रही शराब  की कालाबाजारी पर आज से अंकुश लगता नजर आ रहा है वन्ही पिछले कई सालो बाद शराब की दुकानों पर हाथ से लिखी रेट लिस्ट दिखाई देने लगी है और शराब पीने वालो को कंही न कंही शराब मूल्य को लेकर राहत महसूस
हो रही है |
पोन्टी चड्ढा का निजाम अब खतरे में नजर आ रहा है इनकम टेक्स की टीम द्वारा चर्चित शराब व्यवसाई पोन्टी चड्ढा के ठिकानों पर हुए ताबड़तोड़ छापो के के बाद  मुज़फ्फरनगर में आज शराब के सरकारी ठेकों पर इसका असर साफ़ देखने को मिला है जंहा पिछले कई सालो इन ठेकों पर शराब प्रिंट रेट से  ऊपर 20 से लेकर 80 रुपए प्रति बोतल महंगी बेचीं जा रही थी  वही आज अंग्रेजी शराब के
कुछ ठेकों पर बोतलों पर लिखे दामो पर शराब बेचीं जा रही है वो भी रेट लिस्ट लगा कर |   इससे साफ़ दिखाई देता है की कल तक जहा प्रशासन आखे बंद किये बेठा था वही  आज सभी सरकारी  शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करा दी गई जिससे शराब
की कालाबाजारी तो रुकी ही वही शराब का सेवन करने वाले शराबियो ने जमकर शराब की दुकानों पर हंगामा किया | वंही जब शराब पर मनमाने पैसे वसूलने को लेकर मिडिया ने शराब सेल्स मेन से केमरे पर बात करनी चाही तो सेल्स मेन दुकान छोड़ कर भाग
खड़े हुए  | फ़िलहाल पुरे जनपद में  शराब व्यापारी पोंटी चढ्ढा की सत्ता खिसकते देख शराब माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है

No comments:

Post a Comment