Ad Maya

Friday 9 March 2012

प्रकाश सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल विधायक दल के नेता चुने गये


चंडीगढ़, संजय पाहवा  
 शिरोमणि अकाली दल के विधायक दल ने आज शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक स. प्रकाश सिंह बादल को सर्व स मति से अपना नेता चुन लिया जिस स्वरूप उनका 5वीं बार मु यमंत्री के तौर पर शपथ उठाने का इतिहास बनाने का रास्ता साफ हो गया है। नयी सरकार का शपथ समारोह अजीतगढ़ जिले के चप्परचिड़ी में बाबा बंदा सिंह बहादर की यादगार में 14 मार्च को सुबह 11 बजे होगा। पार्टी ने जीतने के लिए विस्तृत रणनीति बनाते हुए पंजाब के चुनाव दृश्य में से कांग्रेस पार्टी के संपूर्ण सफाये का सेहरा सर्व स मति से पार्टी के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल के सिर बांधा।
पंजाब भवन में शिरोमणि अकाली दल के नये चुने गये विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. प्रकाश सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल एवं भाजपा सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों में पुन: भरोसा व्यक्त करने और मौजूदा सरकार को पुन: सेवा का अवसर देकर इतिहास बनाने के लिए समस्त पंजाबियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उनको आगामी 5 वर्ष कार्य करने की क्षमता प्रदान की और उन्होंने ईश्वर से मतदाताओं के जनादेश अनुसार लोगों की उ मीदों पर सही उतरने के लिए क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षो के दौरान प्रशासन की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें अपने प्रयास दोगुणा करने होंगें।
नये चुने गये विधायकों को परिवर्तन के एजेंट बनने का आह्वान करते हुए स. बादल ने कहा कि हमें सबको संयुक्त तौर पर यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने कत्र्तव्य को निभाते हुए पूरा न्याय करें और राज्य में चल रहे विकास प्रक्रिया को तेज करने में अपना योगदान डालें । उन्होंने कहा कि हमें लोगों की उ मीदों पर खरा उतरना होगा एवं गठजोड़ की गरीब पक्षीय एवं जनपक्षीय नीतिया लागू करनी होंगी। स. बादल ने कहा कि इस चुनाव में गठजोड़ क ी  धर्म निरपेक्ष छवि को और मज़बूती मिली है और दो दर्जन नये चेहरों को लोगों की सेवा का अवसर मिला है। गत् 5 वर्षो दौरान विभिन्न विभागों और अधीन सेवांए चयन बोर्ड द्वारा पारदर्शी ढंग से की 1.5 लाख नवयुवकों की भर्ती को सफलता का बड़ा कारण बताते हुए स. बादल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने इस प्रयास की सराहना की है और हम आगामी 5 वर्षो के दौरान भी यही नीति अपनायेंगें। गत् 5 वर्षो के दौरान भाजपा से गठजोड़ अच्छा निभाने की सराहना करते हुए स. बादल ने कहा कि 5 वर्षो के लंबे कार्यकाल के दौरान गठजोड़ की भागेदारी से कोई मतभेद पैदा नही हुए और चुनावों के दौरान भी दोनों भागेदारी कांग्रेस पार्टी को हराने के अकेले उद्धेश्य से डटकर लड़े। नये विधायकों को सरकार के लिए चुनौतियों से सुचेत करते हुए स. बादल ने कहा कि हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए और लोगों की उ मीदें पूरी करने के लिए मिलकर कार्य करना होगा।
 विधायकों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस चुनाव में लोगों ने सभी राजनीतिक पार्टियों का स्पष्ट संदेश दिया है कि केवल कारगुजारी ना कि कोई ड्रामा चुनाव राजनीति में चल सकता है और शिरोमणि अकाली दल एवं भाजपा गठजोड़ को लोगों की उ मीदों पर खरा उतरने के लिए अपने प्रयास और तेज करने पड़ेंगें। उन्होंने कहा कि नई सरकार का ध्यान विकास एजेंडे को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों द्वारा दूसरी बार सेवा का अवसर देने के लिए पार्टी पंजाब के लोगों का हार्दिक धन्यवाद करती है।
पार्टी प्रधान ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एवं भाजपा गठजोड़ का इस दूसरे कार्यकाल का ध्यान प्रत्येक विभाग में प्रणालियों को मज़बूत एवं चुस्त दुरूस्त करना होगा ताकि भ्रष्टाचार किया जा सके। सरकारी कामकाज पूरी पारदर्शी ढंग से हो सके।
  यह कार्य संपूर्ण करने के लिए ईश्वर द्वारा समर्था दिए जाने का धन्यवाद करते हुए स. बादल ने कहा कि सभी पार्टी विधायक अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्येक धर्म के धार्मिक स्थानों पर एक सप्ताह के लिए धन्यवादी कार्यक्रम करवायेंगें। उन्होंने कहा कि हमें ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उसने हमें पंजाब के लोगों की उ मीदें करने के लिए एक जरिए के तौर पर चुना है।
  सभी विधायकों की बैठक से पूर्व नई जि मेवारी सौंपने के लिए ईश्वर का धन्यवाद करने के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विधायक दल ने एक प्रस्ताव पास कर पंजाब के लोगों द्वारा स. प्रकाश सिंह बादल की लीडर शिप अधीन और पार्टी प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल की दूरदर्शी सोच को पूरा करते हुए शिरोमणि अकाली दल एवं भाजपा गठजोड़ सरकार को चुनने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। प्रस्ताव में कहा गया कि शिरोमणि अकाली दल एवं भाजपा गठजोड़ पंजाब के लोगों द्वारा इसकी नीतियों एवं कार्यक्रमों में भरोसा व्यक्त करने के लिए लोगों का धन्यवाद करती है। प्रस्ताव ने पार्टी के कार्यकत्ताओं द्वारा पार्टी क ी जीत के लिए दिन-रात एक करने के लिए उनका विशेष तौर पर धन्यवाद किया।
 सभी नये चुने गये विधायकों को पंजाब भवन में पहली बैठक के लिए पहुंचने पर पार्टी कार्यकत्ताओं द्वारा स मान्नित किया गया।

“AKKAD BAKKAD BAM BE BO”


“AKKAD BAKKAD BAM BE BO” on terror  Releasing on 16th March 2012 all over also free for all school going students of India.
For first time Producer Dweep Raj Kochhar has announced this film free for all school going students in all over India. After release of this film any school have to opt for block booking through production office in any theater all over India , will get its entire money back after three months i.e in June 2012.  Also The company has also
decided to donate 10% of profit of the film to the NGOs like UNICEF, CRY and HUM AWAZ who are already doing a lot for the welfare of the children.
Writer, Producer & Director Dweep Raj Kochhar’s maiden venture feature film “AKKAD BAKKAD BAM BE BO” is releasing all over on 16thMarch 2012. Film is produced under the banner of J.S.R. Production Pvt. Ltd. Film stars Mukesh Khanna, Dr.Ved Thapar, Rakesh Bedi, Shiva,Nimai Bali, Vijoo Khote, Avtar Gill, Soneka Gill, Raju Kher and introducing Sween Sharma as main protagonists along with eleven magnificent children’s Dhruv Raj, Varsha Sharma, Siddhatri Sharma, Yuvraj Kochhar, Yugraj Kochhar, Sameep Cheema, Deepti Parashar, Akashi Mishra, Mayank Chhabra, Manmeet Singh Uppal, Piyush Kanga, Minakshi & Harsimar Kaur Uppal in main cast. Film is based on Pak terrorism and has cinematography by Roopang Acharya, action by Hanif Shaikh, edited by Gopal Raghani, sound by Navneet, music by Harish Mangoli and lyrics by Dweep Raj Kochhar ‘Sagar’, play back singers are Udit Narayan, AlkaYagnik, Sunidhi Chauhan, Abhijeet, Richa Sharma, Yogendra Gangani and Dweep RajKochhar himself

Tuesday 6 March 2012

मुख्यमंत्री नें मेट्रो कैश एंड कैरी का उद्घाटन किया


प्रेमबाबू शर्मा
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दीक्षित ने पूर्वी दिल्ली  स्थित मेट्रो कैश एंड कैरी का उदघाटन करते हुए इसे स्थानीय किराना कारोबरियों के लिए बेहतर बताया।  मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के निदेशक, ग्राहक प्रबंध श्री अजय शिवदान ने कहा,कि  भारत में मेट्रो कैश एंड कैरी ने 2003 में कदम रखा था। कंपनी इस समय मेट्रो कैश एंड कैरी के नौ होलसेल (थोक) केंद्र काम कर रहे हैं। इनमें दो बंगलौर, दो हैदराबाद, दो मुंबई और कोलकाता,लुधियाना तथा जलंधर में एक-एक हैं।
शिवदान ने आगे बताया कि शहरों में हमलोग हमेशा अभिनव ग्राहक सेवा पहल के जरिए अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा करने पर फोकस करते है। इस सुपर ट्रेडर प्रोग्राम के जरिए हमारा लक्ष्य स्थानीय किराना तक पहुंचना होता है और हम उन्हें बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने में सहायता करते हैं। मेट्रो ने पहले भी देश भर के कई अन्य शहरों में इस तरह के ट्रेडर सपोर्ट और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं जिससे स्थानीय किराना को अपनी कमजोरियां जानने और उन्हें दूर करने में सहायता मिली है जिससे वे अपने
कारोबार का विकास करने में कामयाब रहे हैं। स्व - सेवा कारोबार बिजनेस टू बिजनेस थोक कारोबार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया ने दिल्ली के बाजार मे स्थानीय व्यापारियों को उनकी कारोबारी आवश्यकताओं को समझने, विकास के मौकों की पहचान करने तथा प्रोडक्ट असॉर्टमेंट, ले आउट और डिसप्ले, स्टॉकिंग तथा प्रचार प्रसार से संबद्ध खासतौर से तैयार किए गए समाधान की पेशकश करता है। मेट्रो के अंतरराष्ट्रीय उत्पाद और प्रक्रियाएं कारोबारियों को प्रतिस्पर्धा से बेहतर ढंग से निपटने तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता करती हैं। मेट्रो स्थानीय व्यापारियों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बेचने के योग्य बनाता है तथा बदलते आर्थिक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए प्रशिक्षण देता है।

Times IGP Golf Tournament held at CGC


Chandigarh, By Sanjay Pahwa: Chandigarh Police with Times of India as the media partners inaugurated the two-day event opened with a glittering welcome dinner at Taj Hotel in Chandigarh on 03.03.2012 Saturday evening, where Punjab Governor and UT Administrator, Shivraj Patil teed off the tournament in style. It was high and mighty’s golf day out at the Chandigarh Golf Club, as the inaugural edition of the Times IGP Invitational Golf Tournament got off to a rollicking start on 04.03.2012 Sunday morning. The Chandigarh Golf Club played a perfect host with its glorious vistas and unique challenges, as the gunshot started at 8 a.m.

An initiative of Inspector General of Police, Sh. P. K. Srivastava, Chandigarh Police, the tournament saw participation of over 96 prominent golfers of the region competing in five categories. The event had golf and glitz at its best, with cream of the decision makers including bureaucrats, police officers, prominent members of the judiciary and those from defense cadres, and the top shots who matter in the business world from Punjab, Haryana, J&K and Chandigarh on one platform, competing against each other as usual, but on a different field.
The coveted event got a dash of glamour with the presence of galaxy of Bollywood and Hollywood stars including Oscar winner, American director, Kathyrn Bigelow, Mike Boyle along with Bollywood stars Sunny Deol, Sanjay Dutt, Abhay Deol, Kiron Kher, Neeru Bajwa, Sikander Kher and singers Harbhajan Maan and Lakhwinder Wadali.

Some of the leading lights from the corporate corridors, seen during the event included KD Singh, Chairman, Alchemist, NR Munjal, Chairman Ind Swift Ltd, Ankush Goel, Director, Goel Motors, Dalip Sharma, Regional Director, PHD, Neeraj Jain, Director, JJ Diamonds and Akash Garg, Director Kawa.
International golf star Jeev Milkha Singh was special guest and ‘Beat the Pro’ along with noted golfers like Harmeet Kahlon, Gurbaaz Mann and Haryana leader Abhey Chautala.
Through ‘Beat the Pro’ event, Jeev gave an opportunity to those taking part in the tournament to beat his shot at hole No. 14 along with tips on swinging the iron to a perfect tee. “It’s a great initiative by Chandigarh Police and The Times of India Group to organise such a big event in the region. It’ll certainly give Philip to the game, which has already become so popular in this region. Golf is really catching up with the young crowd in the region, particularly in Chandigarh, there are several youngsters in the city who have signaled their arrival in the golfing circuit,” said Jeev.
His father and legendry athlete Milkha Singh also participated in the tournament and encouraged the youngsters to make it big in life through hard work and sharp focus on their goal.
The first-of-its-kind event saw participants coming to the golf course, getting out of their corporate and official attire and beginning their urgent quest to bag the tag of the most accomplished golfer in the region. Lady golfers, amateurs and young budding golfers like Jaiveer Sandhu and Karanveer Sangha joined them.
Golfers were spotted discussing their strokes, then moving on to the midway cafe for a glass of water and some refreshment before proceeding to the next hole with a swagger in their steps.
IGP, Sh. P.K. Srivastava, DIG, Sh. Alok Kumar, SSP Sh. Naunihal Singh and other top officials of the Chandigarh Police were present at the CGC.
“The tournament is a part of the constant endeavor of Chandigarh Police to reach to various sections of the society through various programmes and events. Our aim is to bring together people of merit in high profile event a the most popular venue of the region- Chandigarh Golf Club with a common goal to put their best drive forward,” said Sh. PK Srivastava.
The event concluded with a grand prize presentation ceremony. In the 0-9 Handicap category, Y S Bains was the only winner with 36 points. In the 10-18 Handicap category, IPS, SK Sharma emerged victorious with 42 points, while Satbir Singh bagged Ist runner up trophy and Prithivi Sen was adjudged 2nd runner up. In 19 and above Handicap, IPS officer ID Bhandari was adjudged the winner with 37 points while Gurkirat Singh and Varinder Kumar bagged 1st and 2nd runners up award respectively. In the junior’s category, it was Jaiveer Sandu who was declared winner with 35 points while Karandeep Kocchar and Karamveer Sangha were adjudged 1st and 2nd runner up respectively. In the Ladies category, Jaipreet Singh emerged victorious with 33 points, while Neelu Chopra bagged prize for 1st runners up and Pauline JM Singh bagged 2nd runner up title.
The highlight of the event was the performance by Live Goan Band and various fun activities for audience and guests. The inaugural edition of Times IGP Invitational Golf Tournament was sponsored by Alchemist, Ind Swift Ltd, Goel Motors, PHD, JJ Diamonds, Kawa, Bombay Traders, Trident, Monte Carlo, Pernod Ricard, Nik Bakers, Amit Sood Photography (Roshan Sutdio) and Artscapes. The tournament will now go to Jalandhar in April, Srinagar in June, Gurgaon in August and then the winners of the 4 cities come back to Chandigarh on 17th Nov, 2012 to compete among themselves to lift the IGP trophy.

Sunday 4 March 2012

देशप्रेम से ओतप्रोत है फिल्म अक्कड़ बक्कड़ बम्ब बे बो


बालीवुड के इतिहास में पहली बार किसी निर्माता ने स्कूली बच्चो के मुफ्त मनोरंजन देने के प्रयास को सार्थक करते हुए अक्कड़ बक्कड़ बम्ब बे बो फिल्म का निर्माण किया है और मजेदार बात यह है कि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए फिल्म मुफ्त में दिखाने का निर्णय लिया है । जिसके तहत फिल्म के रिलीज के बाद किसी भी स्कूल के जरिये किसी भी थिअटर में 3 मार्च  तक प्रोडेक्शन ऑफिस के जरिये  ब्लाक बुकिंग करने पर 3 महीने के बाद उनका पूरा पैसा वापस किया जायेगा. इस फिल्म से हुए मुनाफे का 10प्रतिशत ‘युनिसेफ’, क्राई और हम आवाज जैसे एन.जी.ओं को बच्चो के विकास के लिए दिया जायेगा.
फिल्म का कथानक आंतकवाद के खिलाफ बच्चों की लड़ाई पर आधारित है। ग्यारह अनाथ बच्चे जो की आपराधिक गतिविधियो में सलंग्न हैं और उनकी स्कूल टीचर शिवानी उनके सुनहरे भविष्य को मददेनजर रखते हुए सुधारना चाहती है, किन्तु ये बच्चे बदलना नहीं चाहते और जेल तोड कर भाग जाते हैं। परन्तु हालत उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादियों तक ले जाते है। अब उनको अपनी गलती का अहसास होता है और वे टीचर का साथ देते है।ं आंतकवादियों अपने मुकाम को अंजाम देने के लिए एक दिन वे टीचर समेत उन बच्चों का अपहरण कर के पाकिस्तान के इलाके में ले जाये जाते हैं। लेकिन उनका अटूट देशप्रेम ही दुश्मनों पर भारी पडता है।
जे.एस.आर.प्रोडक्शन प्रा.लि. के बैनर तले के लेखक,निर्माता व निर्देशक द्वीप राज कोच्हर फिल्म के कलाकार है मुकेश खन्ना, डा.वेद थापर, राकेश बेदी, शिवा, निमय बाली, विजू खोटे, अवतार गिल, सोनिका गिल, राजू खेर और नवोदित अभिनेत्री स्वीन शर्मा मुख्य भूमिका और रुव राज व वर्षा शर्मा रोमांटिक जोडी में हैं साथ ही ग्यारह कमाल के बच्चे सिद्दात्री शर्मा, युवराज कोच्हर, युगराज कोच्हर, समीप चीमा, दीप्ती पराशर, आकाशी मिश्रा, मयंक छाबरा, मनमीत सिंह उप्पल, पियूष कांगा, मीनाक्षी और हरसिमार कौर उप्पल मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
 फिल्म में कैमरा रूपंग आचार्य की है, एक्शन हनीफ शेख, एडिटर गोपाल राघानी, साउंड नवनीत का, संगीत हरीश मंगोली और गीत  द्वीप राज कोच्हर श्सागरश् का है, गायक हैं उदित नारायण, अलका याग्निक, सुनिधि चैहान, अभिजीत, ऋचा शर्मा, योगेन्द्र गंगानी और स्वयं  द्वीप राज कोच्हर हैं.

नई अवधारणाओं के साथ फिल्में बनाएगी सीता फिल्म्स


प्रेमबाबू शर्मा 
सीता फिल्म्स एंड टीवी प्रोडक्शन लिमिटेड कुछ ऐसे नए विषयों के साथ फिल्मों के निर्माण के लिए तैयार है जो न तो हालीवुड में इस्तेमाल किए गए हैं और न ही बाॅलीवुड में किसी कंसेप्ट राइटर ने उनके बारे में सोचा है। इनमें से दो कंसेप्ट एक नई कहानी के साथ ‘अध्यात्मवाद’ पर आधारित हैं जिन्हें पूरी दुनिया में दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा। इन कहानियों में हास्य एवं प्रेम की भावना के साथ अध्यात्मवाद का इस्तेमाल किए जाने की कोशिश की गई है।
सीता फिल्म्स एंड टीवी प्रोडक्शन लिमिटेड ने तेज गति से अपना विस्तार किया है और वह बाॅलीवुड उद्योग में एक बड़ा नाम बनने के लिए तैयार है। कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक राकेश डांग विभिन्न अवधारणाओं और विचारों से युक्त संपूर्ण आकार की फीचर फिल्मों के साथ इस उद्योग में दस्तक देने की योजना बना रहे हैं। प्रोडक्शन इंडस्ट्री में उन्हें कंसेप्ट क्रिएटर (लेखक) के रूप में जाना जाता है और उनके द्वारा विभिन्न टेलीविजन धारावाहिकों और फीचर फिल्मों के लिए कंसेप्ट लिखे गए हैं। इन धारावाहिकों और फीचर फिल्मों को दूरदर्शन के कई चैनलों और अन्य निजी चैनलों पर प्रसारित किया गया है।
कंपनी के मालिक राकेश डांग अपने दर्शकों को नई कहानियां पेश किए जाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे है। इस मजबूत संकल्प शक्ति और प्रयास के साथ उन्होंने समाज में मौजूदा मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने सभी वर्ग के दर्शकों के लिए स्वस्थ, मजाकिया और विनोदपूर्ण मनोरंजन मुहैया कराया है। समूह की सभी रचनाएं मजबूत सामाजिक संदेश के साथ ताजा एवं नए विचारों से युक्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने बचपन में कठिन समय को देखा है, लेकिन वित्तीय बाधाएं मेरे सपनों, सोच और इच्छाओं को बाधित नहीं कर सकी हैं। मैं हमेशा से अपने दर्शकों के लिए अभूतपूर्व कहानियां देने के लिए प्रयासरत रहा हूं और मुझे विश्वास है कि मैं फीचर फिल्म के लिए अपने कंसेप्ट में जिस नवीनता को शामिल कर रहा हूं, उसे सराहा जाएगा।’

Hon’ble Sports Minister Ajay Maken lauds Bridgestone WSH


Chandigarh, By Sanjay Pahwa:
Passion for hockey dominated the spectacular, star-studded Opening Ceremony played to a packed audience here at the Sector-42 Stadium in Chandigarh for the inaugural Bridgestone World Series Hockey. The performance from Bollywood stars and starlets was preceded by an emotional appeal from Chief Guest and Honourable Union Minister for Youth Affairs & Sports, Shri Ajay Maken, who made a passionate appeal to fellow-Indians to support the national game and help it retain its glorious past.
In his stirring video speech which was beamed to millions of people in over 30 countries, and a moved audience which heard the Sports Minister’s speech in rapt silence, Maken said, “Hockey strikes an emotional chord with us Indians – the legacy and tradition of our national sport is and will always be a matter of great pride to us Indians. I congratulate the World Series Hockey and the Indian Hockey Federation for daring to dream and conducting such a grand hockey feast for the people of India and hockey players of the world.”
The Union Sports Minister further said, “We may have lost ground for some time but that’s part and parcel of sports and life. The good news is that hockey is regaining ground and I’m very happy that the World Series Hockey is being held in India. Sports needs sponsors and entertainment to become popular and it’s very heartening that the WSH is taking care of all these issues. It gives me great pride to see as many as 8 world-class floodlight hockey stadiums in 8 cities across India are being used for the WSH. As India’s Sports Minister it gives me great pride to announce that we are launching the first of its kind, a global league for the sport of hockey.”
Maken added, “I’m told that the Bridgestone WSH league will have 59 matches, featuring the top Indian players and global superstars from across the world. This is an unprecedented achievement and unheard of in hockey in any part of the world.”
The Bridgestone World Series Hockey will be held from February 29 to April 2, 2012, and will involve 200 leading players -- Indian and international -- who will showcase their talent in 59 matches and vie for the biggest prize money hockey tournament in the world.
The 8 venues for the inaugural edition of the league are Bengaluru, Bhopal, Chandigarh, Chennai, Delhi, Jalandhar, Mumbai and Pune. Chandigarh Comets will face-off against Bhopal Badshahs in the first tie of the tournament on their home ground.
About Bridgestone World Series Hockey™
A joint initiative between the Indian Hockey Federation (“IHF”) and Nimbus Sport, Bridgestone World Series Hockey™ was conceived with the objective of reinvigoration of the sport of hockey in India and making hockey the “sport of choice” for young Indians. For the first time a significant guaranteed investment into infrastructure and players will give the game a big boost. With a total prize purse of approximately US $2 million, Bridgestone World Series Hockey™ will be an annual event with a multi city franchise-based model. The inaugural tournament will be played with eight teams across India. . The action packed league of 59 matches featuring 200 players from India and across the world will be televised LIVE across 30 countries on multiple media platform.

सोनी पर ‘शुभ विवाह‘‘


प्रेमबाबू शर्मा
27 फरवरी सोमवार से सोनी एनटरटेनमेंट टेलीविजन एक नए धारावाहिक ‘‘शुभ विवाह‘‘ का प्रसारण शुरू करने जा रहा है। 
शुभविवाह मिस्टर सक्सेना और उनकी पांच बेटियों की कहानी हैं। धारावाहिक में इन पांच बहनों के प्यार, उनके जुड़ाव, एक-दूसरे पर उनके अटूट विश्वास और समर्पण को दिखाया गया है, जिसके दम पर वे अपनी जिंदगी की कड़वी सच्चाईयों का सामना करने की कोशिश करती हैं। मिस्टर सक्सेना अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते हैं और उनका एक ही सपना है कि वह अपनी बेटियों की शादी एक इज्जतदार और संपन्न परिवार में करा सकें तथा अपनी बेटियों को खुशहाल शादीशुदा जीवन व्यतीत करते हुए देखें। पत्नी की मौत के बाद मिस्टर सक्सेना ने अपनी बेटियों को मां और पिता दोनों का ही प्यार देने की भरपूर कोशिश की है। 
इन पांच बहनों ने भी परफेक्ट शादीशुदा जिंदगी का सपना संजोया है। अपने सपनों के राजकुमार से उनकी बहुत सारी अपेक्षाएं नहीं हैं। वे सिर्फ यह चाहती हैं कि उनकी भावी पति उन्हें बिना किसी शर्त के भरपूर प्यार दे। आखिरकार वह समय आता है, जब सभी लड़कियों की शादी होने लगती है और मिस्टर सक्सेना भारी दिल से एक-एक कर अपनी बेटियों को विदा करते हैं। शादी इन पांच बहनों की जिंदगियों को किस तरह बदल देती है? क्या आदर्श पति की जो तस्वीर उनके मन में बसी थी, वह शादी के बाद टूट गई या फिर उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल गया? 

इस शो में सुपरहिट बाॅलीवुड फिल्म तनु वेड्स मनु में एक पंजाबी लड़के की भूमिका निभाकर लाखों दिलों की धड़कन बन चुके एजाज खान शुभ विवाह में उत्तर प्रदेश के एक देहाती युवक के किरदार में नजर आएंगे। नेहा जनपंडित, जो पिछली बार सोनी एनटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘‘छज्जे छज्जे का प्यार‘‘  में नजर आई थीं, की जोड़ी शुभ विवाह में एजाज के साथ बनाई गई है। इस शो के जरिए राकेश बेदी लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 

मल्टी स्क्रीन मीडिया के सीओओ, श्री एन. पी. सिंह ने कहा, ‘‘क्या हुआ तेरा वादा शो के जरिए वर्ष 2012 की सफल शुरूआत हुई थी। इस वर्ष की हमारी दूसरी पेशकश ‘‘शुभ विवाह‘‘ सोनी एनटरटेनमेंट टेलीविजन पर मौजूद फिक्शन शो का विस्तार करेगा। 
सोनी एनटरटेनमेंट टेलीविजन की सीनियर कार्यकारी वाइस प्रेसीडेंट एवं बिजनेस प्रमुख सुश्री स्नेहा रजनी ने कहा, ‘‘सोनी चैनल पर रात 8 बजे से 11 बजे के बीच कई फिक्शन शो - कुछ तो लोग कहेंगे, देखा एक ख्वाब, सास बिना ससुराल, परवरिश, क्या हुआ तेरा वादा और बड़े अच्छे लगते हैं, का प्रसारण किया जा रहा है और अब शुभ विवाह के जरिए हम अपने प्राइम टाइम स्लाॅट का विस्तार कर रहे हैं। 
यूटीवी टेलीविजन के सीओओ, श्री संतोष नायर ने इस शो के विषय में बात करते हुए कहा कि, ‘‘शुभ विवाह पुरस्कार विजेता तमिल शो ‘‘मेट्टी ओली‘‘ से अभिप्रेरित है। इस शो को सोनी एनटरटेनमेंट टेलीविजन के माध्यम से हिंदी भाषी दर्शको के समक्ष पेश करने में हमें बेहद खुशी हो रही है। इस शो की कहानी दिल को छू लेने वाली है, जो निश्चित रूप से दर्शकों को पंसद आएगी। इस शो को तमिल शो की तरह कामयाब बनाने के लिए हम तत्पर हैं।‘‘

Punjabi Theatre Festival


New Delhi, Prembabu Sharma 
 ‘Khadd’ by eminent dramatist Pali Bhupinder Singh. The colourful ambience and artistic props were well appreciated by one and all.
The five-day Punjabi Theatre Festival, being held at Sri Ram Centre for Art & Culture, is being organized by Punjabi Academy in association with Department of Art, Culture, and Languages, Government of Delhi. Plays by renowned dramatists including Dr Atamjit, Punjabi Theatre festival today kicked off in the capital with the famous Punjabi play Kewal Dhaliwal, Dr Charan Das Siddhu, and Ravi Taneja will be staged during the festival.
Pali Bhupinder Singh is a known name in the modern era of Punjabi theatre. He belongs to those committed activists who have been working hard not only to keep pace with the existing norms in the art and craft of theatre but are constantly striving to introduce fresh audiences into the nuances of modern theatre.
In Khadd, Pali has tried to portrait the inner-character of a man in relationship to his social character. The play focused on those people who, due to religious conviction or decorum, have determined to live an unmarried (Brahmchari) life. They confine themselves in a crypt (Bhora) to avoid any confrontation with female. Thus this play is a conflict between 'Bhog' and 'Jog'. There is one significant question posed by this play – by imprisoning themselves in a crypt, do they escape from sex and its desire?
  According to Mr. Rawail Singh, Secretary, Punjabi Academy, “Khadd, is one among the modern Punjabi plays which utilized the potential theatre to convey strong social messages. Pali Bhupinder staged modern sensibilities and ethos in his plays by discovering and discussing all layers of human behavior scholarly and theatrically. This play gives remarkable beginning to this fest. By organizing such an event Punjabi Academy intended to provide impetus to the flourishing Punjabi theatre scene.”
Speaking on the occasion Pali Bhupinder Singh said, “We are very happy to perform on a stage like this here in the capital. The response we received today was really encouraging. The audience turnover shows that people are still interested in art forms like drama and they are finding time from their busy schedule to watch them. I am very thankful to Punjabi academy for organizing such an event and choosing our play. I believe that these kinds of opportunities can lift Punjabi Theatre to new heights. 
 Drishti Daan, play based on Rabindranath Tagore’s story, will be shown tomorrow. Kewal Dhaliwal is the director of the play. The story of the play deals with the pathos and wishes of a blind girl, nicknamed as Kumu.

Yahaan Main Ghar Ghar Kheli is a landmark show: Karan


Prembabu sharma
The quintessential lover boy, Karan V Grover, who plays the role of Karan in Zee TV’s primetime show, Yahaan Main Ghar Ghar Kheli is here in Delhi  to have an exclusive tete-a-tete with the media and meet his ardent fans. Made by Rajshree Productions, the Dehradun lad Karan joined the cast of Yahaan Main Ghar Ghar Kheli in the year 2009. Since its launch, the show has gone from strength to strength and the viewers have loved Karan for his portrayal of an ideal husband and his on screen chemistry with Swarn Abha (Suhasi Dhami).
Karan was training to become a chemical engineer when he soon found his calling in acting. Says Karan, “Yahaan Main Ghar Ghar Kheli is a landmark show on Zee TV. It has been three years and I can very proudly proclaim that the show is a favourite amongst the viewers because it’s still delivering good TRPs.”  Sometime back, Karan was highly appreciated for his double role — that of Karan and his twin brother, Ranchod Tiwary.  Karan was shown to become a quadriplegic following an accident and at the same time, the actor was playing the character of his  estranged twin brother Ranchod Tiwary, a junior artist and a tapori. 
Apart from acting, Karan’s spontaneity and presence of mind has also made him a sought after anchor in the industry. He recently anchored Zee Rishtey Awards along with Jay Bhanushali and Mona Singh. “Not many people know that I started my career as a VJ on Zee Music now known as Zing,” says the dimpled actor. “It’s very rare that we get to travel amidst the hectic daily shoots and when I heard that I was to visit Delhi, I was thrilled to come here and enjoy the chill. And I have also come here only to hog, hog and hog….the variety of food in India is just too tempting to resist,” ends the actor with the smile.

अब दिल्ली में मेट्रो कैश एंड कैरी की पहल

प्रेमबाबू शर्मा 

स्व¬-सेवा कारोबार बिजनेस टू बिजनेस थोक कारोबार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया ने दिल्ली के बाजार मे कदम रखने की तैयारी की ली है। और मेट्रो ने अपनी कार्यशैली से स्थानीय किराना कारोबरियों को परिचित कराया।
 मेट्रो ट्रेडर सपोर्ट प्रोग्राम खासतौर से इस तरह डिजाइन किया गया है कि स्थानीय व्यापारियों को उनकी कारोबारी आवश्यकताओं को समझने, विकास के मौकों की पहचान करने तथा प्रोडक्ट असॉर्टमेंट, ले आउट और डिसप्ले, स्टॉकिंग तथा प्रचार प्रसार से संबद्ध खासतौर से तैयार किए गए समाधान की पेशकश करता है। मेट्रो के अंतरराष्ट्रीय उत्पाद और प्रक्रियाएं कारोबारियों को प्रतिस्पर्धा से बेहतर ढंग से निपटने तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता करती हैं। मेट्रो स्थानीय व्यापारियों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बेचने के योग्य बनाता है तथा बदलते आर्थिक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए प्रशिक्षण देता है। 
 कारोबार की चर्चा करते हुए मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के निदेशक, ग्राहक प्रबंध श्री अजय शिवदान ने कहा, मेट्रो में हमलोग हमेशा अभिनव ग्राहक सेवा पहल के जरिए अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा करने पर फोकस करते है। इस सुपर ट्रेडर प्रोग्राम के जरिए हमारा लक्ष्य स्थानीय किराना तक पहुंचना होता है और हम उन्हें बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने में सहायता करते हैं। मेट्रो ने पहले भी देश भर के कई अन्य शहरों में इस तरह के ट्रेडर सपोर्ट और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं जिससे स्थानीय किराना को अपनी कमजोरियां जानने और उन्हें दूर करने में सहायता मिली है जिससे वे अपने कारोबार का विकास करने में कामयाब रहे हैं।
यह प्रोग्राम मेट्रो बंधन का भाग है जो एक एक्सक्लूसिव लॉयल्टी प्रोग्राम है जो बंधन के सदस्यों को खासियतों की रेंज और मूल्यवर्धित सेवाओं की पेशकश करता है। यह की गई खरीदारी के लिए नियमित ग्राहक को पुरस्कृत करता है और ऐसा सुविज्ञ सेवाओं के जरिए ही नहीं करता है बल्कि यह सुनिश्चित भी करता है कि ग्राहक का मुनाफा बढ़े। इस प्रोग्राम के जरिए पेश की जाने वाली कुछ सुविज्ञ सेवाओं में समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर, ग्राहकों से आमने-सामने की चर्चा के लिए गोल्ड लाउंज की सुविधा और सवालों के तत्काल जवाब के लिए एक समर्पित बंधन हेल्प लाइन प्रमुख है। बोनस प्रोग्राम सुनिश्चित करता है कि मेट्रो बंधन सदस्यों के जुड़ाव का स्तर बढ़ने के साथ-साथ लाभ भी बढ़े। इसके साथ ही यह मुनाफा बढ़ाने में भी सहायता करता है। 
सदस्यता के दो स्तर हैं दृ सिल्वर और गोल्ड। यह मेट्रो के साथ ग्राहक के जुड़ाव के स्तर पर निर्भर करता है जिसका आधार खरीद की राशि, खरीद की आवर्तता और खरीदे गए उत्पादों की रेंज है। भारत में मेट्रो कैश एंड कैरी ने 2003 में कदम रखा था। कंपनी इस समय मेट्रो कैश एंड कैरी के नौ होलसेल (थोक) केंद्र काम कर रहे हैं। इनमें दो बंगलौर, दो हैदराबाद, दो मुंबई और कोलकाता, लुधियाना तथा जलंधर में एक-एक हैं।   

मेरा नेचर अलग है : विधि पारेख


चैनल इमेंजिन के नये शो ‘‘जमुना पार ‘‘से टीवी की दुनियां में दस्तक देने वाली विधि पारेख कहती हैं- देखा जाए तो मेरा नेचर भी कुछ अलग है। मैं एक चीज को ज्यादा दिनों तक नहीं कर सकती। मुझमें हर बार कुछ नया करने की लालसा रहती है, इसीलिए मैंने अपना कैरियर एक्टिंग में बनाया। वैसे तो विधि का पहला धारावाहिक है और इसमें उनका किरदार विधि नामक फैशन डिजाईनर का है। 
विधि पारेख ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए वाकई में एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, कि क्रिएटिव टीम द्वारा इस किरदार के लिए मेरा चयन किया जाएगा। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि मुझे यह मौका मिला और अपने किरदार को जहां तक संभव हो सके वास्तविक बनाने की मैं पूरी कोशिश करूंगी।‘‘ विधि पारेख इंजीनियरिंग की छात्रा हैं और पेशे से एचआर सलाहकार हैं। 
आपके लिए यह किरदार कितना चुनौतीपूर्ण है? शो के शुरुआत में मुझे काफी परेशानी होती थी। असल में विधि बहुत ही एनर्जेटिक और मस्तमौला किस्म की लडकी है, लेकिन अब मैं इस किरदार में पूरी ही तरह से रस बस गयी हॅू खैर, अपने डायरेक्टर की मदद से आज मैं विधि का किरदार निभाने में सक्षम हूं। 
शो में किस तरह का किरदार है ? मेरे किरदार का नाम है विधि मल्होत्रा उसका संबध दक्षिण दिल्ली मंे रहने वाले एक सम्पन्न संयुक्त परिवार से है। वह अपने पिता, सौतेली नानी, सौतेली मां और सौतेली बहन के साथ रहती है। लेकिन मां और बहन के सौतेलेपन का उसे कही अहसास तो होता ही है। चुंकि वह युवा है और उसके जीवन में  उसके जीवन में बीजू नामक युवा दस्तक देता है। विधि व बीजू एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत व्यक्तित्व, जीवनशैली और परिवारों के कायदे कानून के चलते अनेक प्रकार की चुनौतियों गुजरना पड़ता है।
चर्चा है कि शो का कन्सेप्ट कही बैड बाजा बराती फिल्म से प्रभावित है ?कुछ देर सोचते के बाद में विधि ने बताया हर फिल्म में एक सी ही प्रेम कहानी होती है इसलिए शो जमुनापार की प्रेम कहानी का, बैड... फिल्म की कहानी से दूर तक कोई लेना देना नही है।
प्रेमबाबू शर्मा

आइटम नंबर से तौबा ....


सलमान खान के साथ फिल्म रेडी में करैक्टर ढीला जैसे आइटम गीत करने वाली बॉलीवुड अदाकारा जरीन खान ने अब आइटम गीत करने से साफ इंकार कर दिया है। जबकि खुद जरीन भी किसी आइटम नंबर की तलाश में थी ताकि बदले में उनको एक मोटी रकम मिल सके । और यह गीत  उन्हें विवेक ओबेराय के साथ करना था।लेकिन जरीन ने  उनके साथ में आइटम गीत नंबर करने से साफ इंकार कर दिया । आखिर क्यों, और इसकी क्या खास वजह रही ? 
दरअसल यह आइटम गाना मैं छमिया नंबर वन जो कि  विवेक व जरीन पर फिल्माया जाना था। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है । हुआ ये कि जरीन को घर खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता थी और उसके लिए वह किसी आइटम नंबर की तलाश में थीं। जब उनकी सहेली मान्यता दत्त को इसका पता लगा तो उन्होंने अपने पति संजय दत्त को उनकी आने वाली फिल्म जिला गाजियाबाद में काम ऑफर किए जाने की बात कही। 
संजू बाबा के मैनेजर धर्म ओबेराय ने मान्यता के कहने पर जरीन को तीस लाख रुपए का ऑफर दिया, जिसे जरीन ने भी काफी पसंद किया। मगर विवेक ओबेराय के कारण जरीन ने यह ऑफर ठुकरा दिया। इस खबर से  बालीवुड बाजार गर्म भी है । और चर्चा है कि इसके पीछे सुपर स्टार सलमान खान का हाथ है। दरअसल सलमान कई बार जरीन की मदद कर चुके और फिल्म रेडी में करैक्टर ढीला गीत के कारण ही उनकी पहचान है उन्होंने भी उनके प्रति अपनी ईमानदारी को निभाते हुए इस गीत को करने से इंकार दिया।

ये अखबार वाले हैं इन पर दया करो।।।


जो देगा उसका भी भला और जो नहीं देगा उसको नहीं मिलेगा।
मुजफ्फरनगर । इसे आप एंजेसी होल्डरों की धींगामस्ती कहे या फिर होकरों की मजबूरी कि ग्राहकों से सर्विस टैक्स के नाम पर प्रतिमाह दस रुपये अतिरिक्त लिये जा रहे हैं। किसी भी एक अखबार बाजार में एक रुपये से तीन रुपये के बीच कीमत है। अखबार कोई भी हो, एक रुपये वाला हो या फिर तीन रुपये वाला। लेकिन ये होकरों का ये सर्विस टैक्स सभी पर बराबर लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं किसी घर में अगर तीन अखबार आ रहे हैं तो उन पर तीन टैक्स यानि दस रुपये के हिसाब से तीस रुपये प्रतिमाह ग्राहक को देना मजबूरी बन गया है। आलम ये है कि कुछ लोगों ने इसे अवैध उगाही का नाम देते हुए अखबार पढऩा ही छोड़ दिया है। तो किसी ग्राहक को ये दस रुपये न दिए जाने पर होकरों द्वारा ही अखबार की सप्लाई बंद कर दी गई है। अखबार वितरकों की दलीले है कि होकर आंधी-बरसात, सर्दी हो या गर्मी, ग्राहकों को हर मौसम में सुबह सवेरे होकर सप्लाई करते है। जिसके चलते माह में एक बार दस रुपये देना ग्राहकों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
इस संबंध में एंजेसी होल्डरों और होकरों की एक मिटिंग हुई थी। जिसमें ये निर्णय लिया गया। जिसके चलते पंफलेट अखबार के अंदर ड़ालकर ग्राहकों से दस रुपये प्रतिमाह देने की गुजारिश की गई। सूत्रों की माने तो होकरों ने कम कमीशन दिए जाने पर रोष पकड़ करते हुए एंजेसी होल्डरों के माध्यम से अखबारों को कमीशन बढ़ाए जाने की मांग की थी। लेकिन होल्डरों ने अपने हाथ खड़े कर दिये और इस मिटिँग में 'सर्विस टैक्सÓ का ये प्रस्ताव पारित किया गया। कुछ होकरों का कहना है कि सर्विस टैक्स के रुप में लिए गए इन दस रुपयों में से पांच रुपये एंजेंसी होल्डरों को भी देने पड़ते है। कमाल है भई??